Ram Radhika Mahavidyalaya, Chatiya, Mehrauna(Lar),Deoaria,Uttar Pradesh

राम राधिका महाविद्यालय, चटिया, मेहरौना(लार),देवरिया

Empowering Students Through Quality Education

Affiliated to Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University,Gorakhpur


Mission & Vision



Mission & Vision

Vision

महाविद्यालय को एक जीवन्त एवं आदर्श शैक्षिक परिसर के रूप में स्थापित करने के लिये विद्यार्थियों में वैश्विक सोच के साथ स्थानीय ज्ञान एवं लोक संस्कृति,मूल्यपरक योग्यता को समाहित करने के साथ क्षेत्र के पिछड़े एवं कमजोर वर्ग सशक्त बनाना। ज्ञान संवर्धन सुनिश्चित करना, समग्र विकास औरशैक्षिक उत्कृष्टता की भावना को बढ़ावा देना। अनुसंधान अभिविन्यास को बढ़ावा देने और कौशल संवर्धन को सुगम बनाने के लिए अंतःविषयक शिक्षण को प्रोत्साहित करें।

Mission

महाविद्यालय में अनुशासित वातावरण का निर्माण करना। कक्षा-कक्ष शिक्षण के साथ आनलाईन कटेंट, मण्बुक्स, टापिक लिंक्स एवं ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन करना। महाविद्यालय के छात्रों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु नवाचार का प्रशिक्षण एवं विपणन का ज्ञान। क्षेत्र के कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रोत्साहित करके बेहतर भविष्य हेतु प्रशिक्षण (सेवायोजन एवं स्वरोजगार) उपलब्ध कराना। कैरियर काउसिंलिग एवं प्लेसमेंन्ट सेल के द्वारा विद्यार्थियों को उनके कैरियर से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराना एवं साथ ही अधिक से अधिक संख्या में प्लेसमेंन्ट की व्यवस्था करना। महाविद्यालय में विद्यार्थियों के मध्य स्वस्थ्य प्रतिर्स्पधात्मक भावना का विकास करना। मनोरंजन, सरल एवं सहज शैक्षणिक पद्वतियों को विकसित करना। फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढाते हुये छात्रों को क्रीडा गतिविधियों से जोड़ना। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालनार्थ विद्यार्थियों में अर्न्तनिहित बहुमुखी/बहुविषयक कौशल को विकसित करना।

Values

  • संस्थान के आतंरिक नैतिक मूल्य
  • आत्मनिर्भरता के लिए शिक्षा
  • रोजगार हेतु शिक्षा
  • ग्रामीण युवाओं के मध्य जिम्मेदार नागरिक मूल्यों का पोषण
  • समाज के प्रति संस्थागत जवाबदेही
  • अकादमिक अखंडता के साथ आदर्श कार्य संस्कृति
  • फ्लैगशिप राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सक्रीय सहभागिता


Address :
Ram Radhika Mahavidyalaya, Chatiya, Mehrauna(Lar),
Deoaria Deoaria Uttar Pradesh - 274502

Phone : +91 - 8935035893